डोंगरगढ़ राजनांदगांव (छ ग)
डोंगरगढ़ थाना शराब कोचियों का गढ़ माना जाता हैं,हर गांव में दो शराब कोचियों मिलेगा ,
एसपी अंकिता शर्मा की जीरो टॉलरेंस की नीति पूरी तरह से फैल, राजनांदगांव जिले के सभी थाना शराब कोचियों पर कार्यवाही कर रही हैं,किंतु डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अभितक कोई कार्यवाही देखने नहीं मिला, अंकिता शर्मा राजनांदगांव जिले के कमान संभालते ही शराब कोचियों एवं सट्टे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को सांप सुंग लिया हो,लेकिन कुछ थाने के थानेदार द्वारा चुपके से कोचियों को संरक्षन दिया जा रहा है। जिससे यहां स्पष्ट हो चुका हैं,पुलिस ही अवैध शराब बेचवा सकती हैं,और पुलिस ही बंद कराती हैं।
अनिल सिन्हा रिपोर्टर छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

0 Comments