Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: पुलिस चौकी तुमडीबोड थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ ग) चौकी तुमडीबोड एवं साइबर सेल राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।

 पुलिस चौकी तुमडीबोड थाना लालबाग जिला राजनांदगांव (छ ग)

 चौकी तुमडीबोड एवं साइबर सेल राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही।

आरोपी के कब्जे से कार में मध्यप्रदेश निर्मित 16 पेटी अंग्रेजी शराब 147 लीटर, मोबाइल जुमला कीमती ₹12,22,096 रुपए जप्त।

 01 आरोपी हिमांशु निर्मलकर के विरुद्ध आबकारी एक्ट धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। अन्य आरोपियों की पातातलास हेतु टीम रवाना

अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध चौकी तुमडीबोड पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

नाम आरोपी :-

हिमांशु निर्मलकर, पिता – स्व.मोहन निर्मलकर, उम्र – 22 वर्ष,निवासी – कुरूद, थाना कुरूद, जिला धमतरी (छत्तीसगढ़)।



पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री पर संज्ञान लेते हुए संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देशों के पालन में पुष्पेंद्र नायक (अति. पुलिस अधीक्षक, राजनांदगांव) एवं  वैशाली जैन (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, एलेग्जेंडर कीरो, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक दिलीप पटेल, चौकी प्रभारी तुमडीबोड के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई।

घटना का संक्षिप्त विवरण :-

दिनांक 18.01.2026 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही वाहन क्रमांक CG 08 BC 5628 में शराब तस्करी की सूचना पर चौकी तुमडीबोड और साइबर की संयुक्त टीम गठित कर नेशनल हाईवे में ग्राम कोहका के पास उक्त वाहन को रोका गया जिसकी तलाशी लेने पर आरोपी हिमांशु निर्मलकर, पिता  स्व. मोहन निर्मलकर, उम्र  22 वर्ष,निवासी कुरूद, थाना कुरूद, जिला धमतरी (छत्तीसगढ़) के कब्जे से आर्टिका कार,क्रमांक सीजी08 बीसी 5628  जिसमें 16 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब (147.00 बल्क लीटर ) व मोबाइल कुल जुमला रकम 12,22,096 रुपए जप्त किया गया। जिस पर आरोपी के विरुद्ध चौकी तुमडीबोड थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 33/2026 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

सराहनीय भूमिका :-

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप पटेल (चौकी प्रभारी तुमडीबोड), निरीक्षक विनय पम्मार, प्रभारी साइबर सेल, सहायक उप निरीक्षक चुन्नीलाल साहू, प्रधान आरक्षक लोकनाथ वर्मा, आरक्षक योगेश राठौर, आरक्षक अमित सोनी साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments