Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पात्र किसानों मिलेगा लाभ

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पात्र किसानों मिलेगा लाभ 



राजनादगांव जिला के किसानों बीमा कम्पनि द्वारा बैंक खाते में दिया जायेगा रुपये । पिछले खरीब2021 के लंबित 59  करोड़ 27 लाख रुपये का भुगतान बीमा कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। गत वर्ष खरीफ 2021में 2लाख 06 हजार 718 किसानों का बीमा हुआ था । जिसमें से 77हजार 324किसानों को 165करोड़ 99लाख रुपये बीमा दावा राशि का भुगतान किया जा चुका हैं। इसके उपरांत 353 गांव के बीमा दावा गणना बीमा कंपनी स्तर पर  लंबित था। जिस पर कार्यवाही करते हुए इन गांवो के पात्र 30 हजार267 किसानों को 59करोड़ 27 लाख रुपये बीमा दावा राशि का भुकतान किया जा रहा हैं। यह दावा राशि सिधे किसानों के खातों में अंतरण किया जा रहा हैं । बीमा से सम्बंधित समस्या हेतु टोल फ्री नँबर14447 जारी किया गया हैं ।


छतीसगढ़  विजन टी वी से

अनिल सिन्हा

Post a Comment

0 Comments