*पचरा मे धान खरीदी केंद्र खुलने के आसार*
*किसानों की मांग पूरी होने की संभावना*
बेलगहना संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट...........
कोटा विकासखंड के आदिवासी बहुल ग्राम पुडू, उमरिया, रिगवार, तेंदुभाटा ग्राम पंचायत के लगभग 800किसान पंजीकृत हैँ जो अपना फ़सल बेचने पहले बेलगहना जाते थे फिर उन्हें चपोरा मे जोड़ दिया गया और इस वर्ष नए धान खरीदी केंद्र पोंडी मे जोड़ दिया गया जिससे उस क्षेत्र के किसानों मे मायूसी थी अपनी समस्या लेकर किसानों ने पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिँह चौहान, मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया
जनप्रतिनिधियों ने सेमरिया एवं पचरा मे धान खरीदी केंद्र खोलने के लिए माननीय मुख्यमंत्री एवं मंत्री अमरजीत भगत को निवेदन किया जिसके फ्लस्वरूप आगामी दिनों मे पचरा मे धान खरीदी केंद्र खुलने की सम्भावना व्यक्त की जा रही है।
बताया जा रहा है की प्रदेश के सबसे वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा दिशा निर्देश देकर संबधित स्थानों मे धान खरीदी केंद्र खोलने का निर्देश दिया गया है।
मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा की पचरा और सेमरिया मे धान खरीदी केंद्र की नितांत आवश्यकता है जिसके पूरा होने से किसानो को बहुत राहत मिलेगी।
0 Comments