केंद्रीय विद्यालय सरायपाली का बोर्ड परिणाम घोषित
महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता
केंद्रीय विद्यालय सरायपाली के प्राचार्य डॉ.सीमा प्रधान ने बताया कि विद्यालय के प्रथम बैच का बोर्ड परिणाम संख्यात्मक एवं गुणात्मक दोनों ही दृष्टिकोण से उत्कृष्ट रहा है । 100% सफलता पाने वाले इस बैच में कुल 36 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया। जिसमें 30 प्रतिशत विद्यार्थियों का अंक 70% से ऊपर, 50 प्रतिशत विद्यार्थियों का अंक 75% से ऊपर एवं दो बच्चों के (57% लगभग)को छोड़कर सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं । विद्यालय के इस शत-प्रतिशत परिणाम से अभिभावकों में खुशी की लहर व्याप्त है। विद्यालय एवं ब्लॉक में 94. 8% अंक अर्जित कर दो छात्राओं ने एक साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं कु .आंचल रानी पटेल और कु. सेजल पुरोहित दोनों के अभिभावक शिक्षक है । द्वितीय स्थान पर समृद्धि जोशी रही है। जिन्होंने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है । तीसरे स्थान पर भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। जिसमें 92.8% अंक प्राप्त कर कु.जागृति साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कु .जागृति के अभिभावक दोनों शिक्षक हैं। बालकों में टॉपर लक्ष्य चौधरी हैं। लक्ष्य के भी अभिभावक दोनों शिक्षक हैं। जो 92.4 % अंक प्राप्त कर चौथे स्थान प्राप्त किया। विदित हो कि केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में कक्षा ग्यारहवीं खोलने की मांग अभिभावकों द्वारा काफी समय से की जा रही है एवं विद्यालय के नामित अध्यक्ष सह एस डी एम मा. हेमंत रमेश नंदनवार द्वारा उसकी अनुशंसा भी क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर को की गई थी। बच्चों के बोर्ड परिणाम से प्रसन्न होकर उसी दिन जिला शिक्षा अधिकारी सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मा. निलेश कुमार क्षीरसागर के द्वारा आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली को पत्र लिखकर इसी सत्र 2023-24 से केंद्रीय विद्यालय में 11 वीं विज्ञान एवं वाणिज्य खोलने का अनुरोध किया गया है। ताकि विद्यालय के किसी भी बच्चे को इस सत्र में अपनी कक्षा की पढ़ाई जारी रखने में कठिनाई न हो।अभिभावकों में रेखा पुरोहित ,रामलाल साहू,किशोर भोई एवं अन्य पालकों ने कलेक्टर महोदय के इस कार्यवाही पर खुशी जाहिर करते हुए यह बताया कि अब उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके बच्चों को 11वीं की पढ़ाई के लिए कहीं बाहर जाना नहीं पड़ेगा ।





0 Comments