Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: जिले में बीते सप्ताह शांम के समय लागाया गया विशेष मोटर चेकिंग अभियान

  जिले में बीते सप्ताह शांम के समय लागाया गया विशेष मोटर चेकिंग अभियान


473 लापरवाह वाहन चालक के विरूद्व कार्यवाही कर 1,54,900 रू. वसूला गया जुर्माना।


प्रति दिन लगभग एक हजार वाहनों की चेकिंग एवं वाहन चालकों को हेलमेट/सीट बेल्ट लगाने दिया गया समझाईश।



बालोद :-जिले में विगत दिनों हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने आम जनों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से बीते सप्ताह यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व शांम के समय 04.00 बजे से 07.00 बजे सभी थाना एवं चौकियों द्वारा अपने थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग पाइंट लगाया गया था, जिसमें भारी एवं छोटी मालवाहक वाहन एवं मो.सा वाहनों लगभग एक हजार वाहनों की चेकिंग कर सभी वाहन चालकों को हेलमेट/सीट बेल्ट लगाकर एवं दो पहिया वाहन में तीन सवारी नहीं चलने की समझाईश दिया गया साथ ही चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालें 473 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 1,54,900 रू. समन शुल्क वसूल किया गया।


इस एक सप्ताह के विशेष वाहन चेकिंग अभियान में थाना बालोद द्वारा पाररास चेकिंग र्पाइंट लगाकर 11 प्रकरण में 3300 रू, थाना पुरूर द्वारा जगतरा टोल प्लाजा के पास चेकिंग र्पाइंट लगाकर 11 प्रकरण में 3300 रू., थाना सनौद द्वारा बोहारा चौक चेकिंग र्पाइंट लगाकर 35 प्रकरण में 10500 रू., थाना गुण्डरदेही द्वारा धमतरी तिराहा के पास चेकिंग र्पाइंट लगाकर 30 प्रकरण में 10,000 रू., थाना देवरी द्वारा थाना के सामने चेकिंग र्पाइंट लगाकर 26 प्रकरण में 8100 रू., थाना डी.लोहारा द्वारा बटेरा चौक में चेकिंग र्पाइंट लगाकर 46 प्रकरण में 13800 रू., थाना राजहरा द्वारा मानपुर चौक में चेकिंग र्पाइंट लगाकर 74 प्रकरण में 26300 रू, थाना डौण्डी द्वारा मथई चौक में चेकिंग र्पाइंट लगाकर 65 प्रकरण में 19500 रू., थाना सुरेगांव द्वारा सुरेगांव बस स्टैण्ड में चेकिंग कर 04 प्रकरण में 1200 रू. थाना अर्जुन्दा द्वारा कारगिल चौक के पास वाहन चेकिंग लगाकर 14 प्रकरण में 4200 रू., थाना मंगचुवा द्वारा रेंगाडबरी चौक के पास वाहन चेकिंग लगाकर 03 प्रकरण में 1500 रू.,थाना गुरूर द्वारा वनोपज जाचं नाका के पास वाहन चेकिंग लागाकर 02 प्रकरण 600 रू. एवं यातायात बालोद द्वारा झलमला चौक में चेकिंग र्पाइंट लगाकर 152 प्रकरण में 52,600 रू. सभी थानों द्वारा एक सप्ताह में कुल 473 लापरवाह वाहन चालकों के विरूद्व कार्यवाही कर 1,54,900 रू. समन शुल्क वसूल किया गया है। वाहन चेकिंग अभियान समय-समय पर निर्धारित चेक पाइंट पर जारी रहेगा।


इस प्रकार की चेकिंग से आम जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़ेगा वाहन चालकों एवं राहगीरों की सुरक्षा के लिए बालोद पुलिस सदैव तत्पर है। चेकिंग अभियान बालोद पुलिस द्वारा समय-समय पर किया जाएंगा। बालोद पुलिस आम नागरिकों से अपील करता है कि यातायात नियमों का पालन करे, दोपहिया वाहन में तीन सवारी न चलें, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, मालवाहक वाहन में सवारी भरकर परिवहन न करे, नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देवे, संयमित गति से वाहन चलाएं एवं वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं हेलमेट अवश्य लगावें। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करे पुलिस आपकी सहायता के लिए है।

Post a Comment

0 Comments