Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: पशु विभाग में मवेशियों का सघन टीकाकरण प्रारंभ

 पशु विभाग में मवेशियों का सघन  टीकाकरण प्रारंभ 


दुर्गुकोंडल 8 जून 2023

छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर पशुपालन विभाग में 




 मवेशियों का सघन टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है,जिला कलेक्टर श्रीमती प्रियंका शुक्ला एवं पशुपालन विभाग के उप संचालक डा.सत्यम मित्रा जी के निर्देश पर विकास खंड दुर्गूकोंदल के समस्त ग्रामों में पालतू पशुओं में नियमित रूप से टीकाकरण कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है, फिलहाल गलघोंटू,एक टंगिया,(गाय बैल)ई.टी.(बकरियों में)क्लासिक स्वाईन फीवर(सुवरों में) का टीकाकरण  कार्य जारी है, पशुपालन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों ने कृषकों से अपील की है कि अपने नजदीकी गठानों में मवेशियों को लायें और मौसमी और संक्रमक बीमारियों का नि: शुल्क टीकाकरण करा कर  पशुओं को रोग से बचायें,यह टीका प्रतिवर्ष नि: शुल्क लगाई जाती है, पशुपालन विभाग के विकास खंड अधिकारी डा.राहूल ठाकुर,पशुचिकित्सालय दुर्गूकोंदल प्रभारी डा.अल्का ठाकुर, मोटरसाइकिल यूनिट प्रभारी, सच्चिदानंद सरकार,  पशुचिकित्सालय हाटकोंदल  प्रभारी डा.टीकेश्वर ठाकुर, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी पी.के ठाकुर, हृदय पटेल,सुंदर दास कुलदीप,राकेश नेताम, चतुर्थ वर्ग कर्मचारी बाबूलाल रावत,फरसू राम पटेल,रमेश गावरे,दिलीप साहू,अनुप नरेटी, प्रमिला तुलावी,अशोक जैन,दुरूगसाय कोमरा,गिरवर,दसरू राम शोरी,थानसिंग ठाकुर, मिलेश्वर बढाई,जोहन लाल कोसरिया, रामकृष्ण सहारे, बृजलाल नरेटी, सोनसाय दुग्गा,अशोक जैंन, तिरलोचन कोरटिया,गनपत बोगा, ओमप्रकाश कोमरे, भुनेश्वर भंडारी, मुन्ना लाल कोमरे,मदन बरसेल, धनाजी राम,जीवन लाल नरेटी,लता बाई निर्मलकर द्वारा विभागीय कार्य किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments