Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: ट्रांसफर को तरस रहे राष्ट्रपति के दत्ततक पुत्र बैगा*

 *ट्रांसफर को तरस रहे राष्ट्रपति के दत्ततक पुत्र बैगा*

*कई महीनों से मिल रहा सिर्फ आश्वासन*


*मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने जल्द लगाने का दिया भरोसा*


संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना......



कोटा विधानसभा के ग्राम पंचायत चुरेली के आश्रित ग्राम आमागार मे निवासरत विशेष पिछडी जनजाति बैगा जिसे राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है उसके बावजूद भी आज के इस आधुनिक युग मे जंगल के किनारे रहने वाले इनके परिवार बिजली कि आंखमिचोली से परेशान हैँ ग्राम मे रहने वाले बुधराम ने बताया कि इनके मोहल्ले तक बिजली का खम्भा to आया है पर बिजली नहीं रहती जिससे वंहा निवास करने वाली सभी परेशान रहते हैँ शाशन के द्वारा वनभूमि का पट्टा दिया गया है जिसमे वनवासी खेती करना चाहते हैँ पर बिजली कि समस्या होने के कारण पानी कि सुविधा से वँचित रह जाते हैँ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला से करते हुए समस्या का निराकरण कि मांग कि

मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने शीघ्र ही ट्रांसफर लगाने का भरोसा 

दिलाया और कहा कि छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व मे विकास के कामों मे कोई भी कमी नहीं आएगी, मांग पूरी नहीं होने पर केंदा में मुख्यमंत्री के आगमन पर शिकायत की जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments