Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: बेरोजगारी नशा मुक्ति जातिवाद भेदभाव अन्याय अत्याचार भाष्टचार को उजागर कर अधिकार दिलाने के लिए शिव सम्पर्क अभियान प्रारंभ किया गया है*

 *बेरोजगारी नशा मुक्ति जातिवाद भेदभाव अन्याय अत्याचार भाष्टचार को उजागर कर अधिकार दिलाने के लिए शिव सम्पर्क अभियान  प्रारंभ  किया गया है*




दुर्गुकोंडल 18 जून 2023, शिवसेना द्वारा बेरोजगारी,नशा मुक्ति, जातिवाद भेदभाव ,अन्याय ,अत्याचार ,शोषण ,भ्रष्टाचार खत्म करने हेतु एवं क्षेत्र में चल रहे विभिन्न भ्रष्टाचार को उजागर कर आम जनता को उसका हक और अधिकार दिलाने के लिए "शिव संपर्क अभियान" प्रारंभ किया गया है ।शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्गुकोंडल ब्लाक के ग्राम परभेली, भेलवापानी, गुमड़ी , पीरचोर  सीलिपट , लोहतर का दौरा कर वहां आम जनता से मिलकर शिवसेना की नीतियों से उन्हें परिचित कराते हुए क्षेत्र में होने वाले किसी भी प्रकार के अन्याय ,अत्याचार, शोषण, भ्रष्टाचार से लड़ने हेतु आम जनता को प्रेरित किया गया एवं उन्हें समझाया गया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं। और प्रदेश में दोनों मिलकर भ्रष्टाचार के कार्य को अंजाम दे रहे हैं ।इसलिए आगामी चुनाव में आपको आपके ऊपर होने वाले अन्याय ,अत्याचार शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाली। क्षेत्र से बेरोजगारी ,जातिवाद नशा मुक्ति ,भेदभाव खत्म करने वाली पार्टी शिवसेना पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देना है ।और उसे भारी मतों से जिताना है । शिव संपर्क यात्रा को क्षेत्र में आम जनता ,माता बहन ,किसान ,मजदूर बेरोजगारों ,नौजवानों का  पूर्ण समर्थन मिल रहा है। आम जनता स्वयं निकलकर शिवसेना का भगवा थामकर शिव संपर्क यात्रा में सम्मिलित हो रही है ।और आने वाले समय में क्षेत्र में अन्याय ,अत्याचार, शोषण और भ्रष्टाचार करने वाले कांग्रेश और भाजपा को मतदान के माध्यम से क्षेत्र से दूर भगाने का बात कर रही है। आगे शिवसैनिकों ने क्षेत्र के माता बहन ,किसान मजदूर बेरोजगारों ,नौजवानों को संकल्प दिलाया कि अगर क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अन्याय ,अत्याचार ,शोषण और भ्रष्टाचार होता है तो गांव वाले मिलकर शिवसेना के साथ उनको क्षेत्र से खदेड़ दे।                    रमेश दीवान शिवसेना दुर्गुकोंडल

Post a Comment

0 Comments