Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: *चैतुरगढ़ 'शंकर गुफा' में भक्तों ने श्रमदान कर दिया अपनी निस्वार्थ भक्ति का परिचय*

 *चैतुरगढ़ 'शंकर गुफा' में भक्तों ने श्रमदान कर दिया अपनी निस्वार्थ भक्ति का परिचय*


कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला



कोरबा पाली - छत्तीसगढ़ की कश्मीर कही जाने वाली प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ जहां स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर से 2.5 कि.मी. की दूरी पर स्थित भगवान शंकर जी की प्राचीन भव्य गुफा है जहाँ की देख-रेख के लिए समीप के ही ग्राम बगदरा के युवा समिति शंकर गुफा विकास, मृत्युंजय कल्याण समिति के द्वारा किया जा रहा है। जहां समिति के द्वारा समय- समय में सभी श्रद्धालुओं व समिति के सम्माननीय सदस्यों के सहयोग से धार्मिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है ।और साथ ही साथ कुछ विशेष दान दाता के आर्थिक व वस्तु सहयोग से मरम्मत के कार्य कराया जा रहा है जिस कार्य में रामेश्वर यादव ( गोलू टैंट हाउस लहरापारा), रामरतन साऊंड विशु डी.जे. के सभी लोगों द्वारा शंकर गुफा में पूरे 1 दिन  मेहनत करके शंकर गुफा विकास के लिए अपना बहुमूल्य समय निकालकर भोलेनाथ के प्रति अपनी अटूट भक्ति की परिचय देते हुए शंकर गुफा अखंड ज्योति कक्ष की पूरी फ्लोरिंग और कुछ रिपेयरिंग कार्य को पूर्ण किए |इस कार्य के लिए सीमेंट  रवि कश्यप  (पंच) और प्रकाश सिंह (पंच) ग्रा.पं. पोंड़ी के द्वारा अनुदान दिया गया। इन सभी सहयोगियों का आरती उतारकर, श्रीफल भेंट कर अध्यक्ष दिनेश पंथ जी के द्वारा समिति की ओर से आभार व्यक्त किया गया। साथ ही पंथ जी के द्वारा सरकार की ध्यान चैतुरगढ़ की विकास और आने वाले दर्शनार्थियों को मूल सुविधा की उपलब्धता हो इसलिए सहयोग की अपेक्षा करते हुए अपील की गई। साथ ही लोगों को चैतुरगढ़ भ्रमण में आने के लिए भी सादर आमंत्रित किया गया

Post a Comment

0 Comments