*बेलगहना...सेल्फ हेल्प ग्रुप के शेड का किया गया शिलान्यास*
छत्तीसगढ़ विजन tv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना
बेलगहना....जिला खनिज न्यास के वित्तीय सहायता से करहीकछार में महिला स्व सहायता समूहों के लिए शेड निमार्ण की स्वीकृति हुई जिसका शिलान्यास छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष माननीय अटल श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय अरुण सिंह चौहान व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष संदीप शक्ला जी के करकमलों से हुआ एवं इस अवसर पर समूहों की महिलाओं द्वारा परंपरागत अदिवासी नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया।
इस भवन की मांग सामाजिक कार्यकर्ता अनिल बामनें द्वारा जनपद पंचायत के सक्षम अधिकारी के समक्ष विगत 6 माह पूर्व रखी गई थी। अनिल बामने कहते हैं कि इस भवन निमार्ण से इस क्षेत्र के महिला समूहों से निश्चित ही लाभ होगा जिसमें उन्हें विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और समूह द्वार बनाए जा रहे उत्पादों को विक्रय करने में भी मदद मिलेगी।
अटल श्रीवास्तव जी ने समूहों के कार्य की तरीफ करते हुए कहा कि करहीकछार में मिलेट मशीन संचाल हो रही है यह इस क्षेत्र की उपलब्धि है और निश्चित ही इससे क्षेत्रवासीयों के साथ साथ जिले को कोदो, कुटकी सांवा, कंगनी जैसे अनाजों के प्रसंस्करण प्रक्रिया की जटिलताओं से मुक्ति मिलेगी और स्वाथ्य लाभ भी होगा। उन्होनें समूह द्वारा निर्मित उत्पाद भी क्रय किया।
माननीय अरुण चौहान जी ने महिला समूहों से हर संभव सहायता की बात कही। संदीप शुक्ला ने भी समूह के कार्य की प्रसंशा की और सराकार द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराया एवं सभी अतिथियों ने समूहों के उत्पाद स्टॉल का निरीक्षण् किया।
समूह संघ की अध्यक्ष राजकुमारी धुर्वे ने प्रतिवेदन में मांग कि है की जीपीडी में समूहिक फैंसिंग कार्य को सामिल किया एवं जहां भवन निमार्ण होंना है वहां बिजली और पानी की व्यवस्था की जाए। श्रीमति राजकुमारी की मांग को प्राथमिकता देते हुए अटल श्रीवास्तव ने शीघ्र ही पानी व बिजली की व्यवस्था करने का आस्वासन दिया और गरिमा मंच के द्वारा चलाए जा रहे खेत से पेट तक अभियान को भी सराहा और गरिमा से जुड़े हुए किसानों एवं महिला समूहों को प्रस्सति प्रत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर सूर्यकांत शर्मा, आशीष मिश्रा जी, होमप्रकाश , भवन, संत मेसराम, भगत, प्रकाशमणी धर्मेंद्र, शैलेंद्र, नरेश अजय जासवाल,एवं करहीकछार के सरपंच जोशेलाल, उपसरपंच रंजीत पटेल सचिव मलेश लहरे संगठन अध्यक्ष शांती मंहत औ पंचगण एवं क्षेत्र के सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।


0 Comments