*शमशान घाट पहुँचने के लिए अब नाव का सहारा लेना पड़ेगा*
*भानुप्रतापपुर 15जुलाई2023 इस बारिश के मौसम मे चारो ओर पानी ही पानी भरा हुआ है ऐसे हालत में किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसे श्मशान घाट पहुँचाना बहुत मुश्किल हो जाता है इस विषम परिस्थिति में जाये तो जाये आखिर कैसे जाये शमशान घाट यही सोचने का विषय है ,राजातालाब् श्मशान घाट आम जनता के टैक्स के पैसे का करोड़ो रुपये का बंदरबाट हो गया किन्तु आज तक श्मशान घाट जाने वाले मार्ग की दुर्दशा नहीं सुधरी जबकि उस मार्ग पर शहर का एक स्कूल भी है जिसमे प्रतिदिन हजारों पालक और छात्र छात्राए उसी मार्ग पर चलते है इस विषय को लेकर शिवसेना द्वारा पूर्व में कई बार ज्ञापन के माध्यय से स्थानीय प्रशासन् जनप्रतिनिधि को भी अवगत कराया जा चुका है किन्तु इन लोगों द्वारा इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है*
*चन्द्रमाैली मिश्रा प्रदेश महासचिव शिवसेना*

0 Comments