*कोसरिया महरा समाज का सामाजिक समरसता बैठक मोखागुडा मे हुयी*
*सामाजिक एकता को तोड़ने वालो पर समाज नकेल डालेगी
*देवभोग* कोसरिया महरा समाज का जिला स्तरीय बैठक देवभोग के मोखागुडा मे भारी संख्या मे उपस्थिति बीच सम्पन्न हुई जिसमे सामाजिक एकता और अखंडता पर वृहत चर्चा किया गया। हालही के दिनो में कोसरिया महरा समाज में
कतिपय लोगो की मनमानी चल रही थी जिसको लेकर समाज में आक्रोश था जिन पर सामाजिक नकेल कसने यह समरसता बैठक रखी गयी थी। इस बैठक के सभापति दीनानाथ कश्यप,मुख्य अतिथि राजकुमार कश्यप, हीरालाल कश्यप.भीम कश्यप , अशोक कश्यप, महरा समाज संरक्षक निरंजन कश्यप , सचिव कुमेन्द्र कश्यप प्रवक्ता केशरी कश्यप,गजेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कंचन कश्यप गोपाल दिवाकर अरुण कश्यप ,सह सचिव जगदीश कश्यप, कोषाध्यक्ष ख़िरनाथ कश्यप,सह कोषाध्यक्ष अनूप कश्यप,रामाधीन कश्यप ,शेष नारायण कश्यप, कंवरलाल कश्यप ,दिगंबर कश्यप , अशोक कश्यप ,सुरेश कश्यप ,फूलचंद कश्यप नीलाम्बर कश्यप , अच्युतानंद कश्यप, गौरीशंकर कश्यप,गणपत कश्यप,याचन कश्यप,प्रीत कश्यप एवं कार्यकारिणी के सदस्य तथा सभी गांव के मांदी मुखिया उपस्थित थे।
*समरसता को ठेस पहुँचाया तो मिलेगा दण्ड*
महरा समाज ने बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जिससे अब समाज के खिलाफ दुष्प्रचार करने, नशाखोरी करना,और ऐसा कोई कार्य जिससे समाज के प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचे ऐसे लोगो पर समाज कानूनी के साथ साथ सामाजिक दण्ड विधान के अनुसार कार्यवाही करेगी।कोसरीया महरा समाज जिला अध्यक्ष माखन कश्यप कहा समाज पाँच वर्ष में आमसभा के जरिये संचालन समिति बनाता है पर कुछ सामाजिक कार्यकर्ता अपनी अलग समिति बनाकर समाज के नियमो के खिलाफ कार्य कर रहे है ऐसे लोगो के खिलाफ भी करवाई जरूरी है।
*अनुसूचित जाति का दर्जा समाज में खुशी*
महरा,माहरा समुदाय को जग अनुसूचित जाति के सरल क्रमांक 33 में मेहरा, महार और मेहर जाति के साथ प्रतिस्थापित करने केन्द्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।बैठक में समाज के जिला सचिव कुमेन्द्र कश्यप ने उक्त खबर की जानकारी देते हुये कहा राज्य सरकार के प्रस्ताव और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के पत्राचार से केन्द्र केबिनेट ने मंजूरी दे दी। समाज में खुशी की लहर देखी गयी और बैठक में समाज ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया।


0 Comments