कोटा,बिलासपुर
जितेंद्र भास्कर
ग्राम पंचायत तेंदुआ सरपंच प्रतिनिधि विनोद बंजारे ने नाली की सफाई की|
कोटा :-जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत तेंदुआ बारिश में नालियां चोक ना हो इसको लेकर सरपंच प्रतिनिधि खुद नाली में उतरे व फावड़ा थाम नाली की सफाई की। ग्राम पंचायत तेंदुआ में गंदगी ना हो और बारिश का पानी नहीं रुके इसको लेकर सरपंच प्रतिनिधि विनोद बंजारे ने सफाई अभियान चलाया। जहां विनोद बंजारे खुद नाली में उतरे व नाली की साफ-सफाई की।


0 Comments