*शिक्षा विभाग का बोलेगा बचपन और उत्कृष्ट गरियाबंद पर कार्यशाला*
*प्राचार्य स्कूल नोडल समन्वयक सहित शिक्षक हुये शामिल
*देवभोग*--
स्कूली छात्रो में मंचीय भाषण को सुदृढ बनाने तथा उनके हिचकिचाहट दूर करने या उनमे आत्मविश्वास बढाने स्कुली शिक्षा विभाग के निर्देश पर गरियाबंद जिला प्रशासन ने उत्कृष्ट गरियाबंद और बोलेगा बचपन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने के आदेश जारी किये थे जिस पर देवभोग के संकुल स्त्रोत केन्द्र के प्रशिक्षण भवन में कार्य शाला आयोजित किया गया।इस कार्यशाला में जिला नोडल मनोज केला श्याम चंद्राकर बीईओ देवनाथ बघेल बीआरसी दुल्लुराम सोरी के अलावा प्राचार्य संकुल समन्वयक सहित शिक्षक शामिल हुये।कलेक्टर आकाश छिकारा ने जिला मुख्यालय से शिक्षा गुणवत्ता कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
*शासन का अनुपम पहल से बच्चो में होगा बौध्दीक विकास*-कलेक्टर
गरियाबंद के कलेक्टर आकाश छिकारा ने कार्यशाला को शुभारम्भ करते हुये कहा राज्य सरकार का इस अनुपम पहल से स्कुली विद्यार्थीयो में बौध्दीक विकास होगा।वही देवभोग मे कलेक्टर का दौरा किसी कारण से स्थगित हुआ।देवभोग मे कार्यशाला जिला शिक्षा डी एस चौहान एवं डीएमसी के एस नायक के अगुवाई में सम्पन्न हुआ।


0 Comments