*धान् रोपाई का कार्य जोरों पर*
*दुर्गूकोंदल_20.7.2023* क्षेत्र में चार पांच दिनों से बारिश के बाद मौसम खुशनुमा है,
साथ ही अब किसानो के चेहरे पर रौनक़ लौट आई है, किसानो ने खेतों का रुख कर लिया है, अंचल के ज्यादातर किसान धान की खेती करते है ।ऐसे में अब अधिक बारिश होने से धान की फ़सल लगाने के लिए पर्याप्त समय है, ग्रामीणों ने बताया की बारिश खूब होने पर उन्हे धान की फ़सल लगाने मे काफी मदद मिली ,खेतो में बारिश का पानी भर जाने पर अब धान रोपाई शुरु कर दी है, किसानों का कहना है की इस बार जिस तरह से बारिश का क्रम चल रहा है, धान की फ़सल के लिए यह काफी बेहतर है, इस बार धान की फ़सल काफी अच्छी होने की उम्मीद है ||

0 Comments