Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: कोड़ेकुर्से गांव के युवक नरेश पांडे पेड़ से गिरकर विगत 12वर्ष से विकलांग हैं, चल फिर नहीं पा रहे हैं*

 *कोड़ेकुर्से गांव के युवक नरेश पांडे पेड़ से गिरकर विगत 12वर्ष से विकलांग हैं, चल फिर नहीं पा रहे हैं*




दुर्गूकोंदल _दो लोगों के सहारे ही घर से अंदर बाहर हो रहें हैं, उनकी मंशा है, कि सरकार से बैटरी युक्त रिक्शा मिले ताकि वह घर से बाहर निकल सके। इसके लिए उन्हें विकलांग प्रमाण पत्र की जरूरत है, लेकिन आजतक यह प्रमाण पत्र हासिल नहीं हुई है। 13जुलाई को कोड़कुर्से में विकलांग शिविर हुई। नरेश पांडे भी शिविर के अंतिम समय में अपने मददगारों के साथ पहुंचे। लेकिन डाक्टरों ने देरी से पहुंचने की बात कहकर गाड़ी में बैठ कर चले गए। और  विकलांग नरेश पांडे की उम्मीद फिर धराशायी हो गई। नरेश पांडे ने बताया कि वह पेड़ से गिरने के कारण विकलांग है। दो लोग जब तक सहारा नहीं देंगे। तबतक शौच के लिए जाना भी मुश्किल है। बूढ़ी मां और भाई 12साल से मदद कर जिंदा रखें। इन्हें शासन से कोई मदद नहीं मिल रही है। इन्होंने बताया कि  शासन से मदद के लिए विकलांग प्रमाण पत्र की जरूरत है, पर विकलांग प्रमाण पत्र हासिल नहीं हो रही है। नरेश पांडे ने बताया कि 13जुलाई को विकलांग शिविर कोड़ेकुर्से लगी थी, वह ले जाने के लिए समय पर दो मददगार नहीं मिले तो देरी से शिविर स्थल पहुंचे। शिविर पहुंचे डाक्टरों ने जांच करने से मना किया। नरेश ने कहा कि डाक्टरों ने मेरे निवेदन के बाद भी जांच करने से मना किया और डाक्टरों की टीम अपने वाहन पर बैठ कर चले गए। मेरी उम्मीद टिकी हुई थी, कि कोड़ेकुर्से शिविर में डाक्टर जांच करेंगे। और मुझे प्रमाण पत्र मिलेगी। और शासन के सुविधा भी मिलेगी। पर डाक्टरों ने मुझे जांच करना नहीं चाहा तो अब मुझे बैटरी युक्त ट्राईसिकल, पेंशन व अन्य सुविधा नहीं मिल पायेगी। मैं अपनी विकलांगता की जांच कराने पैसे से खर्च कर जिला मुख्यालय नहीं जा सकता हूं। ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से में भी आवेदन निवेदन कर चुका हूं, पर मुझे कुछ हासिल नहीं हुआ। शासन प्रशासन से गुजारिश है, कि मुझे अन्य विकलांग लोगों की तरह प्रमाण पत्र और सरकारी सुविधा प्रदान की जाये।  इस जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के सीईओ सरोज महिलांगे ने कहा कि डाक्टरों के द्वारा जांच नहीं करना गंभीर मामला है, मुझे आवेदन मिलने पर शासन से निर्धारित सुविधा दिलाने की कोशिश करूंगा।

Post a Comment

0 Comments