धार्मिक स्थान निर्माण कार्य में भी घोटाला कर रहे हैं बेलगॉव सरपँच छबिल साहू
राजनादगांव डोंगरगढ़ धर्म नगरी मां बम्लेश्वरी धाम के पास स्थित बेलगाँव पंचायत सरपँच छबील साहू भगवान के नाम पर अपनी तिजोरी भरने का काम किया हैं।
बेलगाँव के दिलीप निर्मलकर द्वारा अपनी श्रद्धा से शीतला मंदिर के नाम से जमीन दान करते हैं। जिसमें भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से राशि 3,50,000स्वीकृति होती हैं।धार्मिक काम मे बेलगाँव के सरपँच छबिल साहू द्वारा भ्रष्टाचार किया बहुत ही निदंनीय हैं।
द्वारा बिल लगाया हैं ।900 फिट गिट्टी ।
जांच का विषय हैं कि 18 बाय 20 की भवन निर्माण में 900 फिट गिट्टी लगा होगा 100 बैग सीमेंट 900 फिट रेत ।इतने समान का बिल लगा है।क्या इतना समान लगा होगा सोचने की बात हैं।
इस पाप में कितने लोग शामिल होंगे बिल पास करने वाला इंजीनियरिंग सरपंच जितने भी शामिल हैं सभी पर कार्यवाही हो
बेलगाँव पंचायत के सरपँच होने के साथ शीतला मंदिर के पदाधिकारी है।और पहले भी अपने सरपँच पद का दुरुपयोग किया हैं।
एक कहावत है कि
कोई भी व्यक्ति एक घर छोड़ के चोरी करता हैं।? भगवान के स्थान को
किंतु बेलगॉव के सरपँच के द्वारा भगवान के नाम पर ज्योति कलस रखने शीतला मन्दिर अतरिक्त कछ निर्माण सामुदायिक भवन के नाम पर भ्रष्टाचार कहे या चोरी।जब कोई गरीब आदमी करें तो चोरी कोई सरपँच अधिकारी करें तो भ्रष्टाचार अनियमित्ता कहलाता है।ये शब्द मजबूरी में लिखना पड़ता है।
धार्मिक स्थानों पर घोटाले करने वालों पर सभी धार्मिक संगठन कारवाही की मांग करें।
तभी सुधार होगा
अंग्रेज चले गए इन्हें छोड़ गए हैं
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर


0 Comments