*स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मिडियम स्कूल दुर्गुकोंदल मे स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता के लिए विधार्थियो को शपथ दिलवाया गया*
दुर्गुकोंडल 21 जुलाई 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल दुर्गुकोंदल में मतदाता
जागरुकता अभियान के तृतीय दिवस को समस्त छात्र- छात्राओं के द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलवाया गया और छात्र - छात्राओं के द्वारा पोस्टर एवं रंगोली के माध्यम से (स्वीप ) मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के तहत योग्य लोगो को जागरुक किया गया। जिसमे विधार्थियो के द्वारा स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया जैसे की *वोट* डालना लोकतंत्र का अधिकार है, और साथ ही सहायक शिक्षक सुमित सरकार के द्वारा बोर्ड में मतदाता जागरुकता से संबंधित चित्र बनाकर लोगो को जागरुक करने का कोशिश किया गया। एवं कक्षा 9 वी की छात्राओं दीपिका, जोस्ना, प्रतिमा, निहारिका, कक्षा 10 से भविका दुग्गा आदि विधार्थियो ने रंगोली व पोस्टर बनाकर जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया गया। इस दौरान समस्त स्टॉफ और छात्र- छात्राएं उपस्थित हुये।
*स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मिडियम स्कूल दुर्गुकोंदल में नोट बुक का वितरण किया*
शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल दुर्गुकोंदल में अध्ययनरत छात्र छात्रा कक्षा नवमी और दसवीं के सभी छात्र छात्राओं को नोटबुक का वितरण किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को अच्छे से पढ़ाई करना आगे बढ़ने शिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने की बात कही गई इस दौरान संस्था के श्री दिलीप सेवता, प्रमोद यादव, वासु शकर सिन्हा, हरीश नागराज, चारु चंद्र निषाद, जानवी साहू, कोमल एक्का आदि उपस्थित थे।

0 Comments