*कोसरिया गांड़ा समाज की प्रांतीय बैठक संपन्न*
*छतीसगढ़ विजन् टीवी दुर्गूकोंदल* _शनिवार को दल्लीराजहरा में हुई बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों ने विभिन्न विषयों पर चर्चा कर समाज को आगे ले जाने पर चर्चा किया। बैठक में बीटेक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के चयनित छात्र कौशल टांडिया को समाज के द्वारा 5हजार रूपये नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। छात्र कौशल टांडिया उत्तर प्रदेश के अमेठी में राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी कालेज में बीटेक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे। कोसरिया गांड़ा समाज के प्रांतीय बैठक में कौशल टांडिया को पदाधिकारियों ने सम्मानित कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया है। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष कन्हैयालाल कचलाम, सचिव आनंद माहवे, उपाध्यक्ष मिलन नेताम, सहसचिव डोमेंद्र ग्वालवंशी, संरक्षण कलाराम कुलदीप, संरक्षक टीकम टांडिया, मीडिया प्रभारी ललित चालकी, युवा प्रभाग प्रांतीय अध्यक्ष संतोष टांडिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष लीलाप्रसाद कुलदीप जिलाध्यक्ष धमतरी मनबोध कुलदीप, शिवकुमार चालकी, कौशल टांडिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

0 Comments