Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: घर-घर जाकर मतदाता से हुए रूबरू, मताधिकार का प्रति किया गया जागरूक*

 घर-घर जाकर मतदाता से हुए रूबरू, मताधिकार का प्रति किया गया जागरूक*


*भदरापारा बालको में स्वीप कार्यक्रम*


कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला



कोरबा 22 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा एवं स्वीप के नोडल अधिकारी के मार्गदर्शन में आज बालको नगर के  भदरापारा बस्ती में सहायक स्वीप नोडल अधिकारी श्री अनिल रात्रे ने अपने टीम के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिसमें बालको प्लांट में कार्यरत मजदूर, ठेका श्रमिक, कर्मचारी , अधिकारी व गृहणी महिलाओं को स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी को मतदान अवश्य करने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में युवा वर्ग ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। साथ मे संकल्प लिया कि हम मतदान जरूर करेंगे।  उन्होंने उपस्थित सभी नागरिकों के साथ" छोड़ो अपने सारे काम सबसे पहले करे मतदान" का नारा भी जोर शोर के साथ लगाए।

Post a Comment

0 Comments