Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: सरकार के पशु धन की उड़ा रहे धज्जियां फल फूल रहे गौ तस्कर

 बालोद 


लोकेशन टेकरापार

दिनांक 4/10/23

   🐂जय गौ माता🐂

 

सरकार के पशु धन की उड़ा रहे धज्जियां फल फूल रहे गौ तस्कर



 बालोद जिला के  ग्राम टेकापार से सूचना मिलने पर गौ रक्षा दल सक्रिय होकर ग्राम टेकापार पहुंचा ग्रामीण कोचिया गांव में लावरिश घूम रही ,रोड़ में घूम रही गौ माता को  गांव वालो को पैसे का लालच देकर पशुओं की तस्करी करता।  आज  गौ पशु बाजार की आड़ में हर जिले हर राज्य हर क्षेत्रों में हो रही गौ तस्करी । आज गांव का  किसान ही   कोचिया को गौ माता ले जाने के लिए एक गौ माता का 500 रुपए देते है बिना लागत के फूल फूल रहे गौ तस्कर गौ तस्कर गौ रक्षकों एवम बजरंग दल द्वारा चलाई गई मुहिम जिसमें 40 गौ माता  को बचाया गया जिसमें मुख्य आरोपी एक गांव का ही पशु कोचिया निकला। जिसे पहले भी 5 बार गांव की मीटिंग बुला गौ तस्करी के लिए रोका गया है,जब गौ सेवक पकड़ने गए तो दी गई जान से मारने की धमकी,पुलिस विभाग जिला प्रशासन नही उठा पा रही ऐसे तस्करो के खिलाफ ठोस कदम।

🚩🐂🐂🐂🐂🐂🐂🚩

 नरवा गरवा घुरवा बाड़ी ,पशु धन न्याय योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की योजनाओं की उड़ाई जा रही है धजिया ,बहुत ही शानदार तरीके से गौठान को गोवंश मुक्त बनाया जा रहा है  ग्रामीण क्षेत्रों में चंद पैसे के लालच में पैदा हो रहे गौ तस्कर,गांव के किसान ही उल्टा तस्करो को 500 रुपए चारा पानी के पैसा देकर मुक्त हो रहे पशु धन से सरकार की योजना हो या पशु चिकित्सा विभाग से संबंधित जानकारी गौ माता को दूध देने तक पाला जाता और किसान हर योजना के लेते उचित लाभ ,हर ग्राम स्तर पर होना चाहिए इनके लिए पशु धन योजना का बहिष्कार गौ रक्षा अभियान समूह की पूरी टीम कर रही।Mh,Mp,NL,HR  पाशिंग कि गाड़ी अन्य राज्य से बालोद मे आती है एवम पुलिस विभाग के अनदेखी मे गौ वंश से लोड होकर जाती कत्लखाने।


विजन टीवी चैनल के लिए ब्यूरो दीपक देवांगन के साथ संजय कुमार की रिपोर्ट

9893140819

8103674307

Post a Comment

0 Comments