Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: विधायक ने विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकार्पण*

 *विधायक ने विभिन्न विकास कार्यो का किया लोकार्पण*



   दुर्गूकोंदल । 7अकटूबर2023 विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत ग्राम पंचायत भंडारडिग्गी एवं आश्रित ग्राम डांगरा, मिदोडा में देवगुडी भवन रंगमंच मंडियांदेव स्थल आंगनवाड़ी भवन शौर ऊर्जा पानी टंकी नल जल योजना अंतर्गत भूमिपूजन पुलिया निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के कर कमलों से शुभारंभ के मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी अध्यक्षता सरपंच धनेश नरेटी  ग्राम पंचायत सरपंच भंडार डिग्गी ््् विशेष अतिथि ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह सिंह आचला विधायक प्रतिनिधि हुमन मरकाम  सरपंच पार्वती सोरी अनुज खरे भूतपूर्व सरपंच लच्छू राम नरेटी के अतिथि में संपन्न हुआ किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश बघेल सरकार किसान मजदूर गरीब युवा वर्ग एवं अन्य लोगों के हित में काम कर रही है प्रदेश में भुपेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को संचालित कर किसानों के हित में लगातार काम कर रही है विकास को नए रूप में नरवा गरवा घुरवा बाढी  अन्य योजनाओं को संचालित किया जा रहा है इसके अलावा प्रदेश में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का संचालन किया जा रहा है ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आचला, सरपंच धनेश नरेटी, श्रीमती पार्वती शोरी ने भी सभा को संबोधन की जिसमें सरकार के विभिन्न योजनाओं को लोगों को बताया लच्छू राम नरेटी  भूपेन्श सरकार के विभिन्न कल्याणकारी कार्यों को उल्लेख करते हुए याद दिलाया और किसानों से अपील की अच्छा सरकार चुनने की बात कही वर्तमान की सरकार किसानों के हित में काम कर रही है और हमने कई सरकार देखी है मगर ये सरकार का कामकाज अच्छा लगा है उन्होंने पुनः सरकार को चुनने की बात कही इस अवसर पर भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सुनाराम तेता,विधायक प्रतिनिधि हुमन सिंह मरकाम जनपद सदस्य जोहन लाल गावड़े, सरपंच धनेश नरेटी अनुज खरे, श्रीमती पार्वती सोरी, भूतपूर्व सरपंच लच्छू राम नरेटी दिनेश कुमार माहवे,राजू सिघोडिया हीरालाल कोमरे, बृजलाल मरकाम सुखचंद प्रजापति,हदय बघेल,विधायक निज सहायक मोहन मंडावी ग्राम पंचायत भंडार डिग्गी के गायता पटेल ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments