Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: पुणे में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के बारह प्राकृतिक चिकित्सा शामिल हुए।*

*पुणे में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के  बारह प्राकृतिक चिकित्सा शामिल हुए।*





दुर्गुकोंदल। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अयोजित राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान निसर्ग ग्राम पुणे में अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संगठन के सहयोग से आरोग्य संरक्षण पर पुर्नाभिविन्यास रीओरिएंटेशन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया। यह कार्यक्रम दिसंबर 8 व 9 अर्थात शुक्रवार और शनिवार को निसर्ग ग्राम पुणे में  आयोजित किया गया था। जिसमें प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी विशेषज्ञों चिकित्सकों और उत्साही लोगों को एक साथ लाया गया।जिसमे  प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में कार्य कर रहे बारह अग्रणी डॉ सी एल सोनवानी के मार्गदर्शन में सहभागी बने।इनमे प्रमुख है डॉ प्रमोद नामदेव दुर्ग,संजय वस्त्रकार कांकेर,सी आर नवरतन बलौदा बाज़ार,एन आर साहू रायपुर ,मनोज ठाकरे दुर्ग,अधिवक्ता देवनारायण सिन्हा,आदित्य टंडन प्राक्रतिक   एक्सपर्ट बालोद,डा.मेघराज साहू भिलाई,एस पी रजक बिलासपुर,भूपेश साहू भिलाई,चन्द्रिका प्रसाद भिलाई,शोभा राम साहू अभनपुर  है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आरोग्य संरक्षण शास्त्र की जटिलताओं और समग्र कल्याण को बढ़ावा देना था।कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ भरत शाह, एनआईएन की निर्देशिका व प्रोफेसर डॉक्टर के सत्या लक्ष्मी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आईएनओ इंटरनेशनल नेचरोपैथी आर्गेनाइजेशन के डॉअनंत बिरादर आयुर्वेद प्रैक्टिस में और क्वांटम हीलर डॉक्टर संगीता नेहरा ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अग्रणी विशेषज्ञों और चिकित्सकों में समकालीन कल्याण परिदृश्य में आरोग्य संरक्षण शास्त्र के महत्व के बारे में बताया ।इसके अलावा इस कार्यक्रम में सम्मानित वक्ताओं द्वारा प्रतिभागियों के लिए वर्ग प्रशिक्षण भी आयोजित की गई थी,जिसमें वक्ताओं ने प्रतिभागियों को आधुनिक स्वास्थ्य चुनौतीयों का समाधान करने के तौर तरीके बताए एवं प्राकृतिक चिकित्सा के विभिन्न पहलुओं पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की और आरोग्य संरक्षण शास्त्र के सिद्धांतों पर एक पैनल डिस्कशन किया। इस कार्यक्रम में 24 राज्यों के सभी अग्रणी विशेषज्ञ और चिकित्सक उपस्थित थे वही लगभग 300 लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया था।कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य रोग मुक्त भारत अभियान का संचालन करने है जिसके लिए एससीईआरटी रायपुर व योग आयोग छत्तीसगढ़ के योग प्रशिक्षक डॉ. सी एल सोनवानी को राज्य संयोजक बनाया गया है। यह अभियान देश के 32 राज्यों में 500 जनपदों में प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार के लिए नैचुरोपैथी शिविर का आयोजन किया जावेगा।जिसके तहत'कौन बनेगा स्वस्थ रक्षक' आनलाइन प्रतियोगिता अभियान संचालित होना है,जिसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य के हर जिले में पांच समन्वयक और एक समन्वयक के अधीन दस नैचुरोपैथी एजूकेटर भी नियुक्त किए जा रहे हैं।यह अभियान 31 जनवरी तक चलाया जाएगा।

कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ अनंत बिरादर,डॉ के सत्या लक्ष्मी डायरेक्टर एन आई एन,डॉ जितेंद्र आर्य,डॉ अंतिम जैन,डॉ अविनाश साव, डॉ भरत शाह,डॉ दिव्य पनावार,डॉ संगीता नेहरा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

Post a Comment

0 Comments