*संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के परीक्षा परिणाम घोषित*
दुर्गूकोंदल।संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय दुर्गूकोंदल पालक-बालक-शिक्षक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखकर ढेर सारी चर्चाएं हुईं। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री बैजनाथ नरेटी और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी कक्षाओं का सत्र 2024-25 का परीक्षाफल घोषित किया गया और अंकसूची वितरित की गई। सभी टापरों को सम्मानित किया गया। कक्षा 6वीं में क्रमशः प्रेरणा नायक (88.83%), जीविका सलाम (82.33%), मनोज कुमार नेताम (82.17%) ; 7वीं में क्रमशः वामिनी कुंजाम (89%), प्रियांशी मंडावी (83.83%), भूमिका (82.33%) ; 8वीं में क्रमशः चंचल मरकाम व गीतांजलि हिचामी (95.5%), करिश्मा आचला (93.5%), बंटी (91.17%) और 9वीं में क्रमशः राहुल कोवाची (76.17%), करिश्मा नरेटी (75.83%), नगीना बढ़ई (73.83%) ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य और मुख्य अतिथि के साथ-साथ सभी वक्ताओं ने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की और शिक्षा को समृद्धि का महत्वपूर्ण आधार बताया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुमित कुमार जी ने किया। इस मौके पर अभिभावकों और छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकगण मीनू रानी, दीप्ति, मधु श्री ठाकुर, शिखा झा, धर्मेन्द्र सहरावत, राकेश कुमार, सुनील कुमार, चेतन कुमार तोमर, निर्मल कुमार अग्रवाल, चक्रवर्ती यादव, दीपक जैन, अंकुर कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments