*नवरात्र पंचमी पर बंजारी माता मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़*
दुर्गूकोंदल। चैत्र नवरात्र की पंचमी तिथि पर माता का विशेष श्रंगार हुआ।दर्शन पूजन के लिए हाहालद्दी स्थित आदिशक्ति बंजारी माता मंदिर में पंचमी पर्व पर माता के समक्ष प्रातः 4 बजे से ही पूजा-पाठ करने श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भक्त लगातार मंदिर में आते रहे। हाहालद्दी निवासी अनिल सिन्हा ने हर बार की तरह प्रसादी खीर का भंडारा श्रद्धालुओं के लिए बनाया और शाम तक वितरण करते रहे। संगीत की धुन में भक्तिमयी माहौल ने माता के मंदिर की शोभा बढ़ा दी। समिति के पदाधिकारीयों ने बताया कि 3 अप्रैल को 10 बजे से सुरुगदोह की जस सेवा मण्डली की प्रस्तुति रखी गई है तत्पश्चात भानुप्रतापपूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सावित्री मंडावी माता के मंदिर में दर्शन हेतु पहुंचेगी एवं जनता से मुलाक़ात करेगी।
बंजारी माता जनसेवा समिति ने लोगों से अपील की है कि संगीतमयी प्रस्तुति का आनंद लेने मंदिर में जरूर पधारें।
0 Comments