Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ का 141वां स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान संपन्न

 लोकेशन  बालोद 

संजय कुमार 


स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ का 141वां स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान संपन्न


भिलाई/दुर्ग। “हरा भरा, स्वच्छ धरा” के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ ने अपने लगातार 141वें सप्ताहिक अभियान के तहत ग्राम नवागांव (पुरदा) एवं भिलाई सेक्टर-06 स्थित शिव हनुमान मंदिर परिसर में वृहद स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया।



संरक्षक नाड़ी वैद्य बिरेंद्र कुमार देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान में समिति की टीम ने तालाब के आसपास की साफ-सफाई, पौधों की देखभाल एवं “खुले में शौच न करें”, “स्वच्छता अपनाओ”, “जल है तो बल है” जैसे नारों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया।


अभियान प्रभारी हेमेंद्र साहू ने कहा कि लोगों और सरकारी अमले की भागीदारी से यह जन आंदोलन बन चुका है। प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल ने अपील की कि हर व्यक्ति अपने क्षेत्र में स्वच्छता और जल संरक्षण के लिए स्वयं आगे आए।


अभियान में सुरेंद्र साहू, सरोज टहनगुरिया, श्वेता जैन, निकिता जयेश शिंगणे, चितरंजन देशमुख, टेटे, महेंद्र यादव, दाऊ लाल बघेल, उमेद साहू, भानु सिंह साहू, मधु देशमुख, भागीरथी सिन्हा सहित अनेक नागरिकों की सहभागिता रही।

Post a Comment

0 Comments