Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: देवेन्द्र हरमुख बने प्रदेश उपाध्यक्ष, शिक्षकों में खुशी की लहर

 स्थान – बालोद

✍️ संवाददाता – संजय कुमार


देवेन्द्र हरमुख बने प्रदेश उपाध्यक्ष, शिक्षकों में खुशी की लहर


छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय निर्वाचन में बालोद जिले के वरिष्ठ शिक्षक नेता श्री देवेन्द्र हरमुख प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। उनके विजय की खबर मिलते ही जिलेभर के शिक्षकों में हर्ष की लहर दौड़ गई।


श्री हरमुख ने जीत के बाद कहा –



> "यह मेरी नहीं, समस्त शिक्षक साथियों के विश्वास की जीत है। शिक्षकों की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान कराना और मोदी की गारंटी को पूरा कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।"


उन्होंने आगे कहा कि संगठन का यह निर्वाचन लोकतांत्रिक प्रक्रिया को जीवित रखने का माध्यम है। इसमें हार-जीत नहीं, बल्कि संगठन की एकता और परिवार भावना का महत्व है।


रायपुर के भामाशाह भवन में सम्पन्न हुए इस प्रांतीय निर्वाचन में कुल 186 में से 183 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।

प्रांतीय अध्यक्ष पद पर रविन्द्र राठौर ने 68 मतों से जीत दर्ज की, वहीं उपाध्यक्ष पद पर देवेन्द्र हरमुख, सचिव पद पर राजू टंडन और कोषाध्यक्ष पद पर शेषनाथ पाण्डेय विजयी हुए।


फेडरेशन के जिला उपाध्यक्ष एलेन्द्र यादव ने जानकारी दी कि यह संगठन प्रदेश का पहला शिक्षक संगठन है जो पूरी ईमानदारी से लोकतांत्रिक ढंग से ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों का चुनाव कराता है।

मतदान के बाद तुरंत मतगणना की गई और परिणाम घोषित कर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। निर्वाचन कार्य में संयोजक मनीष मिश्रा, कौशल अवस्थी, सी.डी. भट्ट, रणजीत बनर्जी, सुरजीत सिंह चौहान और सिराज बक्श की भूमिका रही।


फेडरेशन में प्रति तीन वर्ष में चुनाव कराए जाते हैं, जिससे संगठन में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहती है।


चुनाव उपरांत संयोजक मनीष मिश्रा के हाथों सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

नवनिर्वाचित प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख ने शीघ्र ही संगठन में पदाधिकारियों की नियुक्ति कर एक सशक्त टीम बनाने की घोषणा की और सभी जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों व शिक्षकों को आभार प्रकट किया।


इस अवसर पर बालोद जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से —

एलेन्द्र यादव, अश्विनी सिन्हा, दयाराम चुरेन्द्र, संदीप दुबे, प्रहलाद कोसमार्य, संभव देवांगन, छबिलाल साहू, उमेश साहू, हेमंत देशमुख, शैलेन्द्र ठाकुर, गिरवर निर्मलकर, दुलार सिंह कौशिक, लोकेन्द्र यादव, मदन लाल साहू, लाल रघुवीर सिंह ठाकुर, योगेश सिंह ठाकुर सहित अनेक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments