Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: जो कारवाई वन‌ विभाग को करनी चाहिये वो कर दिखा रही गरियाबंद की पुलिस*

 *जो कारवाई वन‌ विभाग को करनी चाहिये वो कर दिखा रही गरियाबंद की पुलिस*


*जंगली बिल्ली की खाल सहित दो आरोपी गिरफ्तार भेजे गये जेल




गरियाबंद --वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत आने वाले जंगली जीवों के खाल हो या जीवित पैंगोलीन हो इसके तस्करी को लेकर वन विभाग से ज्यादा गरियाबंद पुलिस की सूचना तंत्र मजबूत है उच्च अधिकारियों के निर्देश और मार्गदर्शन पर गरियाबंद की पुलिस इस अधिनियम के तहत लगातार कारवाई कर रही है पिछले कुछ दिनों में मैनपुर पुलिस ने जिवीत पैंगोलीन और उसके साल के साथ आरोपियों को सलाखों में भेजा तो आज पाण्डुका पुलिस ने जंगली बिल्ली के खाल की तस्करी करते आरंग लखौली के 35 वर्षीय राकेश सौरा पिता पीलाराम सौरा और 22 वर्षीय राकेश कुमार सौरा पिता अमिताभ सौरा को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।


*ग्राहक की तलाश में थे तस्कर मुखबिर की सूचना पर सपड़ा गये*


पाण्डुका पुलिस को सूचना मिली दो संदेही तस्करी करने के फिराक में है इस पर पुलिस ने अपने पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय किया पाण्डुका के टोईयामुडा के एन एच 130 सी पर पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया जब पुलिस ने संदेहीयो की तलाश ली तो उनके पास से जंगली बिल्ली की खाल बरामद हुयी।


*वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा पर गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल*


मामले पर पाण्डुका पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत धारा 9,2,39,44,51,और 52के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments