यादव सामुदायिक भवन हाटकोंदल को मूलभूत सुविधाओं की प्रतीक्षा
हाटकोंदल में बोर खनन और बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए विधायक से की गई मांग
स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी जी के सपने को पूरा करने का प्रयास
दुर्गूकोंदल।भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के हाटकोंदल स्कूलपारा में हाल ही में बनकर तैयार हुए यादव सामुदायिक भवन को अब मूलभूत सुविधाओं की प्रतीक्षा है। भवन का निर्माण स्वर्गीय विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मंडावी जी की पहल पर स्वीकृत हुआ था, लेकिन पानी की व्यवस्था (बोर खनन) और बाउंड्रीवाल न होने के कारण इसका समुचित उपयोग शुरू नहीं हो पाया है।यादव समाज हाटकोंदल के प्रतिनिधियों, सचिव अवधेश यादव और अध्यक्ष रामसाय यादव ने क्षेत्र की विधायक श्रीमती सावित्री मनोज सिंह मंडावी को एक औपचारिक आवेदन सौंपा है। इस आवेदन में मांग की गई है कि विधायक अपने निधि कोष से भवन में बोर खनन और बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए तत्काल राशि स्वीकृत करें।यादव समाज के अध्यक्ष रामसाय यादव ने बताया, स्वर्गीय मनोज सिंह मंडावी जी का सपना था कि यह भवन समाज और ग्रामवासियों के सुख-दुख में काम आए। भवन तो बन गया है, लेकिन पानी और बाउंड्रीवाल के बिना इसका उपयोग मुश्किल है। बोर खनन होने से पूरे ग्रामवासियों का उद्धार होगा और सभी सामाजिक, सांस्कृतिक कार्य सुचारु रूप से हो सकेंगे ।

0 Comments