Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: राज्योत्सव समारोह में जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

 लोकेशन बालोद 

संजय कुमार 


राज्योत्सव समारोह में जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र


बालोद, 04 नवंबर 2025।

जिला मुख्यालय बालोद के स्वर्गीय सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में 02 से 04 नवंबर तक आयोजित तीन दिवसीय रजत राज्योत्सव समारोह के अवसर पर जनसंपर्क विभाग, बालोद द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और जिला प्रशासन की उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई।



प्रदर्शनी का अवलोकन करने बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और नागरिक पहुंचे। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं अहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, राज्य लघु वनोपज संघ के उपाध्यक्ष श्री यज्ञदत्त शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेंद्र चंद्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री योगेश कुमार पटेल एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सराहना व्यक्त की।


इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी श्री चंद्रेश ठाकुर ने मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सहायक ग्रेड-03 श्री मनीष कुमार यादव, सोशल मीडिया समन्वयक श्री तनवीर खान, श्री राजेंद्र कुंजाम, श्री कृष्णशरण साहू, श्री घनश्याम चंद्राकर, श्री हुलेश रजक एवं श्री सुरेंद्र साहू सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments