Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ट्रैफ़िक सिग्नल लाइट का पोल टूटा,नहीं हो रहा संचालन* :चैनूराम सिवाना

*ट्रैफ़िक सिग्नल लाइट का पोल टूटा,नहीं हो रहा संचालन* :चैनूराम सिवाना



दुर्गूकोंदल ।भानुप्रतापपुर नगर  के मेन चौक पर लाखों रूपए   से लगाई  ट्रैफ़िक सिग्नल लाइट का पोल टूटने से संचालन नहीं हो रहा। विदित ज्ञात हो कि एक निजी कंपनी  ठेकेदार के हाइव वाहन चालक द्वारा  ट्रैफ़िक सिग्नल लाइट पोल को जबरदस्त टक्कर मारकर तोड़ दी गई। जिसको आजतक सुधारा नहीं जा सका।जिससे नगर में मैन चौक पर लगा एक मात्र ट्रैफ़िक सिग्नल बंद हो गई है। इसके कारण सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले इस चौक की यातायात व्यवस्था पुराने ढ़र्रे पर आ गया है। यातायात के दबाव को देखते हुए मैन चौक पर सिग्नल की व्यवस्था शुरु की गई थी।बस स्टैंड के पास होने के साथ यह बाजार में जाने का प्रमुख मार्ग भी है ।जिसके कारण यहां शाम को यातायात दबाव चरम पर पहुँच जाता है। सिंग्नल के चालू रहने पर लोगो को चौराहा पार करने में सुविधा होती थी।लगभग एक माह से सिंग्नल बंद है।इसके कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई है।

भानुप्रतापपुर शिवसेना नेता चैनुराम सिवाना ने कहा है कि   । छात्र-छात्राओं ,व्यापारियों , वाहन चालकों ,आम जनता को तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार कन्हैया लाल अग्रवाल के ऊपर स्थानीय प्रशासन इतना क्यों महरबान है। क्या उसके राजनीतिक दोस  से डर कर स्थानीय प्रशासन उसके ऊपर कार्यवाही करने से डर रही है ।या भानुप्रतापपुर का स्थानीय प्रशासन क्षेत्र की आम जनता को अपने हाल पर मरने देना चाहती  है।

Post a Comment

0 Comments