Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनांदगांव,डोंगरगढ़ पुलिस की एक और सफलता अवैध शराब बिक्री/परिवहन पर लगातार कार्यवाही*

दिनांक- 04.09.2024

*राजनांदगांव,डोंगरगढ़ पुलिस की एक और सफलता अवैध शराब बिक्री/परिवहन पर लगातार कार्यवाही*

*दो अर्न्तराज्यीय शराब तस्कर डोंगरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े* 

*डोंगरगढ़ पुलिस ने की छत्तीसगढ़ राज्य में नान ड्यूटी पेड शराब जप्त*  

*मध्यप्रदेश राज्य निर्मित 300 नग गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा- 54.00 बल्क लीटर एवं एक चारपहिया वाहन सहित कुल- 160500/-रू0 की गई जप्ती*

*गिर0 आरोपी द्वारका वर्मा के विरूद्ध थाना में कई मामले है दर्ज* 



    पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा एवं एसडीआपीओ डोंगरगढ़  आशीष कुंजाम के आदेश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों/तस्करों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में दिनांक- 03.09.2024 को डोंगरगढ़ पुलिस को पेट्रोलिंग दौरान सूचना मिला कि ग्राम घोटिया, ढारा तरफ से मारूती रिट्ज कार में दो व्यक्ति मध्यप्रदेश निर्मित शराब को लेकर अवैध रूप से परिवहन करते ग्राम बेलगांव की ओर आ रहा है कि सिूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा तत्काल ग्राम कोलेन्द्रा के पास पंहूचकर घेराबंदी एवं नाकाबंदी कर एक काई रंग के मारूति रिट्स कार क्रमांक- *सीजी 04 एचडी 7682* को रोककर पकड़े उसमें बैठे दो व्यक्ति से पुछताछ करने पर अपना नाम *01. द्वारका वर्मा उर्फ राजू पिता स्व0 पलटन वर्मा उम्र- 32 साल निवासी ग्राम कोलेन्द्रा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0, 02. कालेश्वर वर्मा उर्फ कैलाश पिता शिवप्रसाद वर्मा उम्र- 40 साल निवासी ग्राम कोलेन्द्रा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0* का रहने वाला बताये।  वाहन का तलाशी लेने पर वाहन में कुल 06 नग कार्टुन में 50-50 नग गोवा स्पेशल ऑफ स्मुथनेंस अंग्रेजी शराब मिलने पर दोनों व्यक्तियों से छत्तीसगढ़ में नान ड्यूटी पेड शराब रखने, बिक्री करने व परिवहन करने के संबंध में पुछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं देने व दस्तावेज पेश नहीं करने पर *कुल 06 नग कार्टुन में 50-50 नग गोवा स्पेशल ऑफ स्मुथनेंस अंग्रेजी शराब कुल 300 नग पौवा, कुल मात्रा- 36.000 बल्क लीटर किमती- 40500/-रू0 एवं मारूति रिट्स कार क्रमांक- सीजी 04 एचडी 7682 किमती- 120000/-रू0 जुमला किमती- 160500/-रू0* को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध *धारा- 34(2), 36 आबकारी एक्ट* तहत कार्यवाही कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण में गिर0 आरोपी द्वारका वर्मा उर्फ राजू आतदन अपराधिक प्रवृत्ति के है इसके पूर्व में थाना डोंगरगढ़ में अवैध शराब बिक्री/तस्करी के मामला दजै है। 

   उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, प्र0आर0- अखिल अम्बादे, आरक्षक प्रयंश सिंह, राजेन्द्र साहू का विशेष योगदान रहा है।


 *गिरफ्तार आरोपी का नामः-* 

01. द्वारका वर्मा उर्फ राजू पिता स्व0 पलटन वर्मा उम्र- 32 साल निवासी ग्राम कोलेन्द्रा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0, 

02. कालेश्वर वर्मा उर्फ कैलाश पिता शिवप्रसाद वर्मा उम्र- 40 साल निवासी ग्राम कोलेन्द्रा थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव छ0ग0


*जप्तीः-* कुल 06 नग कार्टुन में 50-50 नग गोवा स्पेशल ऑफ स्मुथनेंस अंग्रेजी शराब कुल 300 नग पौवा, कुल मात्रा- 36.000 बल्क लीटर किमती- 40500/-रू0 एवं मारूति रिट्स कार क्रमांक- सीजी 04 एचडी 7682 किमती- 120000/-रू0 जुमला किमती- 160500/-रू0

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments