Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: जिले के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम खुर्सीपार खुर्द, खोलारघाट, कौहापानी क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का भ्रमण

राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम खुर्सीपार खुर्द, खोलारघाट, कौहापानी क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों का भ्रमण 

भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से अधिकारी हुये रूबरू

आंगनबाडी एवं स्कूलों के बच्चों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर शिक्षा गुणवत्ता तथा मध्यान भोजन के संबंध में ली गई जानकारी

विकास कार्य के तहत पूर्व में प्रस्तावित रोड़ एवं पुल-पुलियॉ का किया गया निरीक्षण

बेस कैम्प कोठीटोला में जिला पुलिस एवं आईटीबीपी द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को अग्निवीर, पुलिस भर्ती व अन्य भर्ती का दिया जा रहा प्रशिक्षण






माओंवादियों द्वारा काल्पनिक एवं अव्यवाहरिक तथा विकास विरोधी विचारधाराओें के माध्यम से अंदरूनी इलाके की आम जनता को गुमराह करते हुए क्षेत्र की विकास में बाधा बने है लेकिन जिले की जनता द्वारा माओंवादियों के सिद्वान्त के खोखलेपन को समझते हुए उनका साथ छोडकर शासन प्रशासन का साथ देकर आने वाली पीढी हेतु एक मजबूत नींव रखना शुरू कर दिया है। इस कारण से जिला की अंदरूनी एवं सीमावर्ती क्षेत्र में भी सड़क निर्माण, पुल-पुलिया निर्माण एवं अन्य जनकल्याणकारी कार्य से आम जनता लाभान्वित हो रहे है। इसी तारतम्य में दिनांक 17.10.2024 को  दीपक झा, पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव,  संजय अग्रवाल, कलेक्टर राजनांदगांव,  मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव,  मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल अभियान राजनांदगांव,  मनोज मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) डोंगरगढ़,  आशीष कंुजाम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़, अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक, नक्सल अभियान राजनांदगांव, निरीक्षक मिलन सिंह, थाना प्रभारी बोरतालव एवं निरीक्षक ढाल सिंह, चौकी प्रभारी मोहारा व अन्य नक्सल सेल, डीआरजी के अधिकारी जवान थाना बोरतालव, डोंगरगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित ग्राम- खोलारघाट, खुर्सीपार खुर्द, कौहापानी, कुर्रेझर, चिखलाकसा क्षेत्र में मोटर सायकल से भ्रमण किया गया एवं ग्रामीणों एवं आंगनबाड़ी व स्कूलों के बच्चों व शिक्षकों से मुलाकात कर शिक्षा गुणवत्ता एवं मध्यान भोजन के संबंध में चर्चा की गई है बच्चो को चाकलेट व बिस्किट भी बाटा गया। भ्रमण के दौरान प्रस्तावित रोड़ एवं पुल-पुलियॉ का भी निरीक्षण कर चर्चा किया गया। तत् पश्चात कैम्प कोठीटोला में पुलिस एवं आईटीबीपी के द्वारा 30-35 शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों को लिखित एवं फिजिकल फिटनेश की तैयारी करवाया जा रहा है उनसे कैम्प कोठीटोला में मुलाकात किया गया एवं प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली गई तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये मोटिवेट किया गया।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे