*आखिर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 48 घंटे में ही सुलझा लिया हत्या की गुत्थी*
रिपोर्टर --जयविलास शर्मा
*राजिम के लोधिया तालाब में युवक के शव का दुर्गेश साहू के रूप में पहचान
गरियाबंद --बीते 30 अक्टूबर को राजिम के वार्ड नं 06 के लोधिया तालाब में हाथ पैर बंधे हुये कमर पर पत्थर बंधा हुआ,मुंह पर पानी पाऊच की बोरी ठूंसा हुआ एक युवक का लाश बरामद हुआ था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या की आशंका के चलते विवेचना तेज कर दिया पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा और एसएसपी के निर्देश व वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन पर साइबर सेल की टीम भी सक्रियता दिखाई हत्या के महज 48 घंटे में ही हत्या के सारे गुत्थी को सुलझा लिया और हत्या में शामिल चार आरोपियों को सलाखों तक पहुंचा दिया।
*मृतक युवक की हुयी पहचान ,उधारी वसूली को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया*
उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर चले विवेचना में पुलिस और साइबर सेल की टीम ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला पंजीबद्ध कर मुखबिर को सक्रिय कर दिया।वहीं 48 घंटे के विवेचना और तस्दीक से पता चला जिस युवक की हत्या कर तालाब में फेंका गया है उसकी पहचान दुर्गेश साहू के रूप में कर ली गयी।
*उधारी के पैसे नहीं दिये तो बेरहमी से हत्या कर लाश तालाब में फेंकी*
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर के शाम मृतक दुर्गेश साहू को बुलाकर आरोपियों ने उधारी के पैसे मांगे,जब दुर्गेश ने देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी मृतक चिल्लाने लगा थी पास पड़ी पानी पाऊच की बोरी को मुंह में ठूंस दिया पत्थर और लात घुसों से मारपीट में दुर्गेश की मौत हो गयी लाश छुपाने के नियत से आरोपियों ने मृतक के साथ पांव बांध कर कमर में भी पत्थर बांधकर लाश को तालाब में फेंक दिया इस हत्याकांड में दो नाबालिग भी शामिल होने की पुष्टि हो गयी।
*दो विधि से संघर्षरत बालक सहित चार आरोपी गिरफ्तार*
राजिम में हत्याकांड में पुलिस को कम समय में ही सफलता मिल गयी राजिम पुलिस ने मामले पर थानापारा के 18 वर्षीय देवेन्द्र धीवर उर्फ देवे पिता शिवकुमार और 20 वर्षीय थनेन्द्र साहू उर्फ भोलू पिता संतुलाल साहू सहित 2 विधि संघर्षरत बालक पर हत्या के विभिन्न धाराओं पर अपराध पंजीबद्ध करते हुये न्यायालय में पेश किया।

0 Comments